प्रयागराज एवं कानपुर मण्डल की "संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025" का आयोजन 29 अक्टूबर को जनपद प्रयागराज के जिला पंचायत सभागार में
कृषि उत्पादन आयुक्त, उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में प्रयागराज एवं कानपुर मण्डल की "संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025" का आयोजन दिनांक 29.10.2025 को पूर्वान्ह 10:30 बजे से जनपद प्रयागराज के "जिला पंचायत सभागार" में किया जायेगा, जिसमें मण्डल/जनपदों में रबी उत्पादकता के सम्बन्ध में की गयी तैयारी एवं रणनीति की समीक्षा के साथ-साथ किसानो से फीड बैंक प्राप्त किया जायेगा। गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक/ विशेषज्ञ तथा प्रगतिशील कृषकों को सम्मिलित कराते हुए तकनीकी सत्र का आयोजन किया जाएगा।
गोष्ठी में रबी कार्यक्रम 2025-26 सम्बन्धी तैयारी / प्रगति (आच्छादन/उत्पादन/उत्पादकता), कृषि निवेशों यथा बीज /उर्वरक / जिंक सल्फेट/कृषि रक्षा रसायन/बायोपेस्टीसाइड्स/फसली ऋण/ किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था /कृषि यंत्रीकरण/पी०एम० कुसुम योजना, विद्युत, नलकूप एवं नहरों के संचालन की व्यवस्था, रबी 2025-26 में फसलो के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु अपनायी जाने वाली रणनीति, रबी 2025-26 में उत्पादन सुनिश्चित करने हेतु समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में मण्डलीय परिस्थितियों के अनुरूप रणनीति/कार्ययोजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक खेती. एफ०पी०ओ० तथा ई-खसरा पड़ताल (डिजिटल क्राप सर्वे) प्रगति की सूचना, मण्डल के समक्ष जनपदवार प्रमुख समस्यायें जो समय-समय पर जनप्रतिनिधियों एवं कृषको एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी एवं जनसामान्य द्वारा प्रकाश में लायी जाती है, उनका बिन्दुवार उल्लेख एवं उन सभी समस्याओं का प्रस्तावित निराकरण/सुझाव की संक्षिप्त टिप्पणी व अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
