जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ की बैठक
*जिलाधिकारी ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सुझाव/सहयोग करने के लिए कहा*
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों से सम्बन्धित आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों से अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण आयोग द्वारा जारी किया गया है। उन्होंने समस्त मान्यत प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों से अपने पार्टी से बूथ लेवल एजेन्ट की नियुक्ति करके दिनांक 04.11.2025 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की मतदाताओं के नाम इत्यादि विवरण पर बूथ लेवल एजेन्ट को आपत्ति दिया जा सकता है। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सुझाव दिए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, सभी राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
