मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत ग्राम पंचायत भगहरिया पूरे मितई में आयोजित हुई मिशन शक्ति चौपाल
गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, किसानों को बीज किट,आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, किशोरियों को हाइजीन किट का किया गया वितरण
गोंडा। विकासखण्ड कटराबाजार की ग्राम पंचायत भगहरिया पूरे मितई में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में "मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत एक सशक्त चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन एवं नारी जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मिशन शक्ति के उद्देश्यों पर आधारित चर्चा से हुई, जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित महिलाओं, किशोरियों एवं ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और उन्हें सशक्त करना सरकार की प्राथमिकता है। चौपाल में स्कूली बच्चों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म कर उन्हें पोषण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, साथ ही वृद्धावस्था, निराश्रित एवं दिव्यांगजन पेंशन के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरूक करते हुए उन्हें हाइजीन किट वितरित की गई। वहीं किसानों को उन्नत खेती के लिए बीज किट प्रदान की गई जिससे वे वैज्ञानिक तरीके से कृषि कर सकें और आय में वृद्धि कर सकें। चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में महिलाओं को जागरूक कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना तथा विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम का समापन महिला सशक्तिकरण के प्रति जनजागरूकता के संकल्प के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उपजिलाधिकारी करनैलगंज नेहा मिश्रा, एसीएमओ, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला प्रोवेशन अधिकारी, डीपीआरओ, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, बीडीओ कटराबाजार, एसएचओ कौड़िया बाजार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।