प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन 18 अक्टूबर दिन शनिवार को सर्टिफिकेट वितरण के बाद संपन्न हो गया। शिक्षा क्षेत्र मनियर के कंपोजिट विद्यालय छितौनी में भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण का कार्यक्रम 5 दिन से चल रहा था। जिसमें छात्राओं ने दक्षता का प्रदर्शन किया एवं देश सेवा की प्रतिज्ञा ली। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों की अलग-अलग टीम अपना घर शिविर के प्रतिक के रुप में बनाया जिसको अच्छी तरह से व्यवस्थित करके सजाया हुआ था। जैसे चप्पल जूता खोलने के स्थान, ड्रेनेज सिस्टम आदि। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह संरक्षक बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया रहे। विशिष्ट अतिथि कमलेश्वर पांडेय प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय रामपुर बिशुनपुरा रहे। जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा शिविर के अभ्यर्थियों की दक्षता की जांच की। शिविर का संचालन उपेंद्र नारायण सिंह अध्यक्ष बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया तथा ट्रेनिंग काउंसलर ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक यूपीएस चोरकैंण्ड नित्यानंद पांडेय, संजय कुमार पासवान, पंकज कुमार मिश्रा,सुनील कुमार एवं शैलेश सहित आदि लोग रहे।कार्यक्रम के अध्यक्षता कंपोजिट विद्यालय छितौनी के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह ने किया। उन्होंने सभी आए हुए अतिथियों के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया।