बैरिया स्थित सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज में हुआ इन्कमटैक्स डिप्टी कमिश्नर का स्वागत
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

बैरिया स्थित सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज में हुआ इन्कमटैक्स डिप्टी कमिश्नर का स्वागत

 

अपने सपने को साकार करने हेतु अनुशासन के साथ नियमित अध्ययन जरूरी:- शशांक शेखर

प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)

 बलिया (यूपी) बैरिया क्षेत्र में इन दिनों चर्चाए खास हो रही हैं। गोन्हियाछपरा निवासी 2017 बैच के आई0 एस0 व वर्तमान में नोएडा के इन्कमटैक्स डिप्टी कमिश्नर शशांक शेखर सिंह को बुधवार को श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज रानीगंज में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें स्मृति-चिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शशांक शेखर सिंह ने कहा कि अपने सपनो को साकार करने के लिए अनुशासन के साथ नियमित अध्ययन जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को निर्धारित कर दृढ़ संकल्प के साथ अगर नियमित प्रयास किया जाय तो कोई भी ऐसी मंजिल नही जिसे हासिल न किया जा सके। उन्होंने अपने अध्ययन काल की चर्चा करते हुऐ कहा कि मैं प्रातः 9 बजे से पढ़ने बैठता तो रात के 9 बजे तक लगातार पढ़ता। एक साधारण परिवार और सामान्य संसाधनों के बीच मेरा दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम ही मुझे मेरी मंजिल की ओर ले गई। श्री शेखर ने अपने द्वारा रचित एक कविता के माध्यम से छात्रों का हौसला अफजाई करते हुऐ कहा कि आपकी हर समस्या का सिर्फ और सिर्फ एक ही समाधान है "पढ़ाई"। पढ़ाई के माध्यम से आप न सिर्फ अपने हर अरमानों को पूरा कर सकते हैं, बल्कि अपने परिवार की हर जरूरत और प्रतिष्ठा को भी हासिल कर देश व समाज की सेवा कर भी सकते है। उन्होंने इंटर कालेज के इंटरमीडिएट कक्षा में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान उतीर्ण छात्रों के लिये अपने बाबा और शिक्षक स्व0 गणपति सिंह प्रोत्साहन प्रतियोगिता तथा हाईस्कूल के छात्रों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले छात्रों के लिये अपनी दादी श्रीमती राधिका देवी प्रोत्साहन प्रतियोगिता की घोषणा भी किया। जिसके तहत क्रमशः 5 हजार, 3 हजार व 2 हजार रुपये छात्रों को दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र को अपने अध्ययन में आर्थिक कठिनाई आती है तो वह मुझसे संपर्क कर सकता है ।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से ओमप्रकाश सिंह,शैलेश सिंह,सुनील सिंह, गौरव सिंह,नागेंद्र सिंह,रितेश कुमार, बीर बहादुर सिंह, श्रीमती आरती मोदनवाल तथा श्रीमती ब्यूटी सिंह आदि ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक सिंह व संचालन मनोज सिंह ने किया।

कार्यक्रम के उपरांत डिप्टी कमिश्नर शशांक शेखर सिंह ने द्वाबा के मालवीय और विद्यालय के संस्थापक स्व0 मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies