प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान में दुबहड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर हुई मुठभेड़ में ₹25 हजार का इनामी बदमाश और गौ-तस्करी में शामिल अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव निवासी दरामपुर, थाना फेफना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
फायरिंग कर भागने की कोशिश, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 12:17 बजे थाना दुबहड़ पुलिस टीम जनेश्वर मिश्र सेतु के पास ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर बिना रुके भागने लगा और पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस ने तुरंत पीछा करते हुए हिकमत अमली से घेराबंदी की और जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी
गौ-तस्करी में था शामिल, पहले भी साथी हो चुके हैं गिरफ्तार,
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बदमाश ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात वह अपने साथियों विशाल यादव और कमलेश यादव के साथ मिलकर निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पुलिया के पास से गायों को बिहार वध हेतु ले जा रहा था। उस समय कोतवाली बलिया पुलिस ने उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि वह मौके से भाग गया था।
तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद,
घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा .12 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी बोले—अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी,
एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। किसी भी स्थिति में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।