मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न

 


मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न


*सभी ऋण योजनाओं में लक्ष्यों की प्रगति अनिवार्यरूप से सुनिश्चित हो, शिथिलता बरतने पर की जाएगी कठोर कार्यवाही*


*उद्यमियों की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर करें निस्तारण*

      मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर 

निस्तारित करने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। उद्योग धंधो को बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है।


      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने शासन द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाएं यथा-मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में बैंको को प्रेषित आवेदन पत्रों के सापेक्ष बैंको द्वारा स्वीकृत आवेदन कम होने पर उन्होंने निर्देशित किया कि सभी ऋण योजनाएं शासन की अति महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें बैंकर्स सुनिश्चित करेंगे कि शासन के मंशानुरूप लक्ष्यों की प्रगति अनिवार्य रूप से हो। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।


      राजकीय औद्योगिक आस्थान फूलपुर के भूमि को राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने एवं हो रहे अवैध अतिक्रमण के प्रकरण में उप जिलाधिकारी फूलपुर को नामांतरण की कार्यवाही की अद्यतन स्थिति से अवगत कराये जाने के लिए कहा है। औद्योगिक क्षेत्र नैनी के मूलभूत 5 सुविधाओं यथा- 05 सार्वजनिक शौचालय एवं 25 हैण्डपम्प या प्याऊ की स्थापना, उद्यमियों के लिए कैफेटेरिया या कम्यूनिटी हॉल, कर्मचारियों के लिए कैंटीन एवं एक पूर्ण कालिक एम्बुलेंस व फायर की गाड़ी, औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश के तीन द्वार ईकाईयों के पते/नक्शे के साथ को उपलब्ध कराये जाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक-यूपीसीडा को गठित समिति के सदस्यों एवं अध्यक्ष के साथ 17 अक्टूबर को बैठक कराये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में श्री अंजनी यादव के विद्युत लाइन को शिफ्ट कराये जाने के प्रकरण में अधिशासी अभियंता विद्युत नोडल के द्वारा बताया गया कि लाइन की शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। बैठक में शेरवानी इंडस्ट्रियल सिंडीकेट कानपुर रोड के प्रकरण में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा शासन को पत्र किए जाने के निर्देश दिए है। श्री अर्पित कुमार पार्टनर मे0 मां विंध्वासिनी मैन्यूफैक्चरिंग के प्रकरण में दोनों पक्षों को अभिलेखीय साक्ष्य के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है। श्री आशीष कुमार निदेशक मे0 श्री धनलक्ष्मी फूड्स प्रा0लि0 सहसों के औद्योगिक क्षेत्र नैनी में नीलामी से प्राप्त भूखण्ड पर अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के सम्बंध में उपजिलाधिकारी करछना को सीमांकन कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। मे0 प्रतिमा एक्वा बेवरेजेज के प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत यमुनापार को प्रकरण निस्तारण त्वरितगति से कराते हुए आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्ष में बताया गया कि समय सीमा के उपरांत कोई भी आवेदन लंबित नहीं है।

बैठक में सहायक आयुक्त उद्योग श्री उमेश चन्द्र वर्मा, श्री संतोष कुमार आर0एम0 यूपीसीडा, श्री गौरव त्रिपाठी ए0एल0डी0एम0, उप जिलाधिकारी करछना (आनलाइन), औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी श्री विनय टण्डन, चैम्बर आफ कामर्स, श्री जी0एस0 दरबारी, श्री नटवर लाल, श्री राजीव नैयर एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies