प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) एसएसबी मोटर ट्रेनिंग स्कूल, कोटवा बैरिया में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक नित्यानंद सिंह के नेतृत्व में छात्रों और शिक्षकों ने बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर भारत को आज़ादी दिलाई। उनका जीवन प्रत्येक देशवासी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यदि आज की युवा पीढ़ी गांधीजी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर ले, तो राष्ट्र की दिशा और दशा दोनों बदल सकती हैं।
प्रबंधक नित्यानंद सिंह ने छात्रों का आह्वान किया कि वे गांधीजी की शिक्षाओं को जीवन में उतारकर समाज और देश की सेवा करें। इस मौके पर विद्यालय परिसर देशभक्ति गीतों और नारों से गूंज उठा।
