gonda क़ी colonelganj पुलिस ने बीती रात एक खिलौनेनुमा ड्रोन बरामद किया। पहले जब पुलिस ने इसे ऊपर उड़ते हुए देखा तो उसे भी लगा कि शायद यह ड्रोन ही होगा। इस पर पुलिस भागते हुए उस स्थान पर पहुंची, जहां से ड्रोन उड़ता हुआ नजर आ रहा था। अब पुलिस का कहना यह है कि जब वह वहां मौके पर पहुंची तो ड्रोन उड़ा रहा व्यक्ति भाग गया, जिसकी वजह से उसका कंट्रोल उस ड्रोन से हट गया और वह ड्रोन जमीन पर आ गिरा। फिर क्या था पुलिस उस ड्रोन जैसी वस्तु को अपने साथ लेकर चली आई। जहां परीक्षण के उपरांत यह पता चला कि यह कोई ड्रोन नहीं था बल्कि ड्रोन नुमा खिलौना था। जिसे उड़ाने का मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगों के बीच अफवाह फैलाना था। जिसे लेकर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश भी की जा रही है। अब फिलहाल पुलिस क़ी कही जा रही इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस जाने, लेकिन उन चोरियों का क्या जो लगातार हो रही है और उन पर किसी तरह का कोई अंकुश नहीं लग रहा।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण