प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चड़वा निवासी पी ए सी जवान की वाराणसी में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चडवा के बड़े ही मिलनसार नेक दिल इंसान राजेश पासवान जी, (पी ए सी बल) सेना मे वाराणसी में तैनात थें। बताया जाता है कि 8 सितंबर को उनका वाराणसी मे ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार उनके निजी निवास से होते हुए कठौड़ा घाट पर सेना के पदाधिकारियों के देख रेख में सम्मान पूर्वक किया गया। जिसमें पी ए सी बल सेना के जवानों के साथ साथ गांव,क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। कहा हे भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे और इस दुःख की घड़ी मे परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस हादसे से गांव मे सन्नाटा पसरा हुआ है।