प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ की तस्करी/ शराब बनाने वालों पर करवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षक व क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्रा व थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में थाना मनियर टीम को सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 165 / 25 धारा 60(1)60 (2) एक्साइज एक्ट व 274 275 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त अंकित राजभर उर्फ मथुरा राजभर पुत्र शिव बचन राजभर निवासी दियरा टुकड़ा नंबर दो, थाना मनियर जनपद बलिया, उम्र 23 वर्ष को राधे सिंह के डेरा के पास से 11:00 बजे गिरफ्तार किया गया एवं आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय चालान भेज दिया गया। उपरोक्त मुकदमे में पांच व्यक्तियों को न्यायालय चालान भेजा जा चुका है।शराब संबंधित मामले में उक्त अभियुक्त का मनियर थाने में पहले का भी आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय यादव,हेड कांस्टेबल अभिषेक सिंह रहे।
