उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने विकास कार्यों की समीक्षा कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिया
माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने मिड डे मील में मशरूम दिए जाने, निर्विवाद उत्तराधिकार में जनपद नंबर वन होने,पैमाइश का कोई भी पुराना केस लंबित न होने पर, जिलाधिकारी महोदय की सराहना कर बधाई दिया
माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने शहीद गुलाब सिह लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कर दिया हरित पर्यावरण का संदेश
माननीय उप मुख्यमंत्री ने दिव्यांग जनो को ट्राईसाइकिल देकर समूहो की दीदियो को प्रशस्ति पत्र, वितरित किये
माननीय उपमुख्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और नवजात बच्चों को अन्नप्रासन कर उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया
लखनऊ /उन्नाव 13 सिंतम्बर 2025
आज माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनपद उन्नाव में पहुंच कर विकास भवन सभागार में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की । इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने किसानों को उर्वरक की उपलब्धता, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाने वाले आवास, धान खरीद, बृद्धा दिव्यांग महिला पेंशन ,निर्वाध विद्युत आपूर्ति, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, जल जीवन मिशन, राशन वितरण, शिकायतों के निस्तारण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने जनपद की समितियों में उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कहा की समितियां में सभी किसानों को सामान्य तरीके से उर्वरक दिया जाए, किसी के साथ भेदभाव ना हो यदि कोई भी दिक्कत आ रही है तो उसका निराकरण कर लिया जाय। उर्वरक की उपलब्धता होनी चाहिए।
माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि तहसील स्तर उप जिला अधिकारी और क्षेत्राधिकारी खंड विकास अधिकारी प्रतिमाह बैठक करें जो जनप्रतिनिधियों की शिकायतें हैं उनका निराकरण करें जो तहसील स्तर पर शिकायत का निस्तारण नहीं हो सकता है उसका जिला स्तर पर करें। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि आइजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए जिला स्तरीय अधिकारियों से सत्यापन कराया जाए । माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने मिड डे मील में मशरूम दिए जाने, निर्विवाद उत्तराधिकार में जनपद नंबर वन होने,पैमाइश का कोई भी पुराना केस लंबित न होने पर, जिलाधिकारी महोदय की सराहना कर बधाई दिया ।
कहा कि सीमांकन पत्थर गड़ी पैमाइश के जो आदेश दिए गए हैं उनका अनुपालन कराया जाए। चक मार्ग अवैध कब्जे अभियान चलाकर खाली कराया जाए माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाए। कहा कि पीड़ित के साथ कोई भी व्यवहार ठीक हो दोषियों को बक्सा ना जाए। धान खरीद के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के साथ अच्छा व्यवहार हो क्रय केंद्र में अच्छी व्यवस्था हो। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने जनपद में बाढ़ की स्थिति के संबंध में जानकारी ली जिसको जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी ने गंभीरता से की गई सामग्री का वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भली भांति जानकारी उपलब्ध कराया। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्षा के कारण जो मकान गिरे हैं उनका सर्वे कराकर जांच कर आवास योजना के तहत आच्छादित किया जाए जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए अभियान चलाकर समय से कार्यवाही किया जाए । कहा कि बृद्धा दिव्यांग विधवा पेंशन के जो लाभार्थी है सभी को समय से पेंशन मिल जाए । दिव्यांग जनों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए । दिव्यांगों को दिव्यांग उपकरण मोटराइज्ड साइकिल उपलब्ध कराया जाए इसके लिए आवश्यक कार्यवाही कर लिया जाए। किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो भी कृषक छूटे हुए हैं उनका सत्यापन कराकर उन्हें लाभ दिया जाए । कहा जो भू स्वामी मुखिया की मृत्यु हो गई है वरासत में नाम चढ़ना बाकी है उसको कैंप लगाकर करवाई किया जाए । कहा बिजली विभाग के जो लापरवाह कर्मचारी हैं उन पर कार्यवाही करें जो निर्धारित समय है बिजली उपलब्ध कराने का उतनी विद्युत उपलब्ध कराया जाए। ओवरलोडिंग है तो उस पर सुधार के लिए करवाई किया जाए बिजली व्यवस्था सुधारी जाए। बेसिक शिक्षा के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि जो बच्चों को ड्रेस दिए जा रहे हैं समूह के द्वारा लिया जाए मिड डे मील ठीक ढंग से चले । कहा आयुष्मान कार्ड पात्र व्यक्तियों के बन जाए और सभी को सुविधा मिले। चिकित्सक पैरामीटर नर्सिंग और स्टाफ की जो कमी है उसको शासन स्तर पर मांग की जाए स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रहें । सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयां पर्याप्त हों। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी पात्र गरीबों को दिया जाए किसी भी अपात्र को सूची में सम्मिलित ना करें । लोक निर्माण विभाग सड़कों की गुणवत्ता सुधारे नई सड़कों के निर्माण के लिए जो प्रक्रिया की जानी है टेंडर प्रक्रिया लंबित है उसे पूरी कर आवश्यक कार्यवाही करें सड़कों को सुदृढ किया जाए। कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से गरीबों को मिले इसके लिए सभी अधिकारी कार्य करें । यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता को न्याय मिले जो कमियां हैं उनको दूर करें
। कहा गरीब कल्याण समग्र विकास सरकार का जो संकल्प है उसको पूरा करने के लिए सभी मिलकर कार्य करें और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं। विकास भवन में समीक्षा बैठक के पूर्व माननीय उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने
संसद डा. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज के आवासीय परिसर मे स्थापित शहीद गुलाब सिह लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और
परिसर में एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री जी ने दिव्यागजनो को ट्राईसाइकिल वितरण, समूहो की दीदियो को प्रशस्ति पत्र, वितरित किये। ततपश्चात गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की व नवजात बच्चों को अन्नप्रासन कर बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया । माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने शहीद गुलाब सिंह लोधी के प्रति अपनी भावपूर्ण आत्मिक श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान की सराहना किया ।

 
 
 
 
 
