प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बलिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंडिकेटर विहीन डिवाइडर के अंदर गिट्टी लदा ट्रक के घुस जाने से ट्रक में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 सितंबर की रात लगभग बारह बजे बक्सर से छपरा के लिए गिट्टी लोड कर ले जा रहे एक ट्रक, बलिया रेलवे स्टेशन के सामने स्थित डिवाइडर के अंदर घुस गया। जिस कारण ट्रक के इंजन में आग लग गई।आग इतनी भयंकर थी कि पलक झपकते आग विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुट गए। तबतक ट्रक के केविन में रखा आवश्यक वस्तुएँ जल कर स्वाहा हो गया।बताया जाता है कि बलिया नगर के कदमतर से माल्देपुर तक डिवाइडर पर न तो रेडियम लाइट बोर्ड लगी है और ना ही कलर द्वारा चिंहित किया गया है। जबकि मीडिया द्वारा इस इंडिकेटर विहीन डिवाइडर के संबंध में पी डब्लू डी के कार्यदाई संस्था के सहायक अभियंता को जानकारी दी जा चुकी थी कि डिवाइडर पर रेडियम लाइट बोर्ड के साथ रंगों से चिन्हित किया जाए, ताकि भविष्य में किसी वाहनों के साथ किसी प्रकार की कोई होनी अनहोनी घटना/ दुर्यघटना न घटे सके। पी डब्लू डी के कार्यदाई संस्था के सहायक अभियंता द्वारा अगर मीडिया के सुझाव पर अमल किया गया होता तो आज ऐसी दुर्घटना से बचा जा सकता था।

 
 
 
 
 
