प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) "ज़हर"भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसके केंद्र में अभिनेता या अभिनेत्री नहीं, बल्कि समय और परिस्थिति है। बलिया के रंगकर्मियों ने "ज़हर" फिल्म के माध्यम से समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया है। "संकल्प फिल्म प्रोडक्शन" के बैनर तले बनी "ज़हर" फिल्म 2 अक्टूबर को यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। इससे पहले 30 सितंबर को मिडिया और प्रबुद्ध जनों के लिए शहर के आरती इन होटल में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर फिल्म के लेखक व निर्देशक आशीष त्रिवेदी ने मीडिया को बताया कि सिनेमा का सामाजिक सरोकार होना चाहिए। सीमित संसाधन से बलिया में बनी यह फिल्म समाज को एक बड़ा संदेश देने वाली है। उन्होंने कहा कि आज से 40- 50 साल पहले के समाज में जो आपसी प्रेम और भाईचारा था। अब वो नहीं रह गया है। समाज में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि आज हर आदमी एक दूसरे को शक और संदेह की दृष्टि से देख रहा है। यह फिल्म उन कारणों की पड़ताल करती है जिसकी वजह से हमारा समाज टूट रहा है। उन्होंने कहा कि "ज़हर"भोजपुरी की पहली आर्ट फिल्म साबित होगी। संकल्प फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को संकल्प संस्था बलिया के रंगकर्मियों ने आपसी सहयोग से मिलकर बनाया है। फिल्म में 40 कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई है। फिल्म के क्रियेटिव डायरेक्टर और एडिटर शिवम कृष्ण, आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन मैनेजर ट्विंकल गुप्ता, सह निर्देशक तुषार पाण्डेय, डायरेक्टर आफ फोटोग्राफी सुनील शर्मा है।
फिल्म के स्क्रीनिंग के अवसर पर डॉ० अखिलेश सिंन्हा, डॉक्टर इफ्तार खान, डॉक्टर विश्वरंजन सिंह, शहनवाज अख्तर, संजय सिंह, सुनील यादव, डा० राजेंद्र भारती, रंजन तिवारी, मुकेश चंचल, सुधीर ओझा , विनोद विमल, आशीष सिंह, अशोक जी, मोहन जी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मिश्र, अचिंत्य त्रिपाठी इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सबने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। सबने कहा कि यह फिल्म समाज को आईना दिखाने के साथ साथ एक नई दिशा देगी।
