प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना रसड़ा में तैनात आरक्षी राहुल कुमार यादव जो मूल रुप से जनपद आजमगढ़ के निवासी थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16 सितंबर.2025 को क्षेत्राधिकारी कार्यालय रसड़ा जनपद बलिया में डाक पैरोकार ड्यूटी पर कार्यालय की तरफ बाइक से जा रहे थे कि रसड़ा रेलवे क्रासिंग बलिया के पास एक्सिस बैंक के सामने विपरीत दिशा में आने वाली तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में दुर्घटना हो जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी। बलिया में दिनांक 17.सितंबर.2025 को उनके शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद पुलिस लाईन बलिया में पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक बलिया, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर/लाईन प्र0शि0 पुलिस उपाधीक्षक व प्रतिसार निरीक्षक जनपद बलिया सहित अन्य उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा नम आखों से उन्हें राजकीय सम्मान व श्रद्धांजलि देकर उनके शव को उनके मूल निवास आजमगढ़ के लिए रवाना किया गया।