लालाकापुरा, करछना प्रयागराज 10/09/2025: करछना थाना क्षेत्र के लालाकापुरा स्थित इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज के छात्र की विद्यालय के अंदर चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। कक्षा में साथ में पढ़ने वाले दो छात्र उसे लेकर विद्यालय के दूसरे तल पर गए और गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक छात्र की पहचान अवनीश पांडेय के रूप में हुई है। घटना को अंजाम साथ में पढ़ने वाले छात्र ने दिया है। घटना के बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है। अवनीश पांडेय इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। बुधवार को सहपाठियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके दो सहपाठी उसे बहाने से विद्यालय के दूसरे तल पर ले गए और गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी छात्र और उसके साथी विद्यालय की चहारदीवारी फांदकर भाग निकले। घटना के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। कुछ देर में छात्र के परिजन भी पहुंच गए। स्कूल के दूसरे तल पर हुई वारदात करछना के इंदिरा गांधी इंटरमीडिएट काॅलेज में अवनीश पांडेय हत्याकांड मामले में बाबा टीएन पांडेय ने बताया कि हर रोज की तरह उनका नाती बुधवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था। आरोप है कि सुबह करीब 10 बजे अवनीश के दो सहपाठी अभिषेक सोनी और अभय पाठक निवासी माही पीढ़ी करछना उसे बहाने से स्कूल के दूसरे फ्लोर पर बुलाकर ले गए। इसके बाद उसे गिराकर लात घूंसों से पीटा। फिर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।