प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाना क्षेत्र के नौका गांव में 2 वर्षीय बच्चे के गहरे पानी में जाने की आशंका पर शनिवार को एनडीआरएफ टीम द्वारा छानबीन जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी राजमंगल बिन्द का दो वर्षीय पुत्र निषात बिन्दु शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे अपने दरवाजे पर खेल रहा था। कि अचानक दरवाजे से गायब हो गया। घर की महिलाएं जब बाहर निकली तो बच्चों को दरवाजे पर नहीं पाया। जिसकी खोजबीन करने लगी।
शाम तक पता नहीं चल तो इसकी सूचना मनियर थाने पर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि दरवाजे से पचास मिटर कि दुरी पर स्थित घाघरा नदी बह रही है। बालक खेलते खेलते कहीं नदी के किनारे पर गया होगा। और पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया होगा। इसके बाद पुलिस ने शनिवार की सुबह को एनडीआरएफ टीम को बुलाकर खोजबीन करा रही है। बच्चे के गायब होने व न मिलने पर माता रिंकू देवी का रोते-रोते बुरा हाल है।