प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना मनियर के नवागत थाना प्रभारी कौशल कुमार पाठक ने रविवार के दिन मीडिया के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने अपने कार्यालय में बैठक के दौरान कहा कि मेरी प्राथमिकता में होगा कि आए हुए फरियादियों को न्याय दिलाए। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हो। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अवैध दारू की तस्करी एवं निर्माण के विरुद्ध धर पकड़ जारी रहेगी। सरजू नदी के दियारे क्षेत्र में अगर अवैध दारू की भट्ठियां चलते मिली तो उसे नेस्तानाबूंद किया जाएगा। पूर्व थाना प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे अवैध दारू के खिलाफ जो अभियान चलाए थे, वह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने मीडिया कर्मियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि क्षेत्र में अगर किसी प्रकार की कोई अवांछनीय गतिविधियां चल रही है तो इसकी सूचना मुझे आप मोबाइल पर दें।अबांछनीय तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आप लोगों से मुलाकात करने में मुझे इसलिए देरी हुई कि मेरे आने के बाद क्षेत्र में दो-दो मेले लगे थे। वे मेले शांतिपूर्ण संपन्न हो इसलिए मैं व्यवस्था में था।