प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बैरिया क्षेत्र के गोपालनगर गांव में सरयू नदी की कटान लगातार तेज होती जा रही है। बाढ़ का पानी भले ही घट गया हो, लेकिन नदी का रुख अब पश्चिम टोला की ओर है, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है।
सुनील कुमार यादव ने बताया कि “ मंतोष यादव, जगलाल, पप्पू और रामनाथ सहित कई ग्रामीणों के घर पूरी तरह नदी में विलीन हो चुके हैं। गांव में कई और मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है।”
उन्होंने कहा कि अब तक दो दर्जन से अधिक घर नदी में समा चुके हैं, जबकि सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन भी नदी मे समा गए हैं।
गांव के पश्चिम टोला में ग्रामीणों ने मां सरयू नदी से गांव की रक्षा की प्रार्थना करते हुए सामूहिक कीर्तन शुरू किया है।
कीर्तन में सुनील यादव, मंजीत यादव, राधु लाल यादव, शिव मुनी यादव, ओम प्रकाश, पूर्व प्रधान प्रदीप यादव और अर्जुन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कीर्तन इस विश्वास से कराया जा रहा है कि “मां सरयू अब यहीं रुक जाएं और घरों को बख्श दें।”
लोगों ने प्रशासन से तत्काल कटान रोकथाम कार्य शुरू करने की मांग की है।

