प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) जनपद की दुर्व्यवस्था के खिलाफ छात्र नेताओं का जोरदार हुआ प्रदर्शन,तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे युवा की कुछ मांगें हैं, यहां के छात्र नेता जिले में सड़क और शिक्षा की बदहाली को लेकर आक्रोशित हैं। बिजली की समस्या और रोजगार के अवसरों की कमी को लेकर भी छात्र नेता प्रदर्शन कर रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इससे पहले भी बलिया में छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता और जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन हो चुके हैं।
उनकी मांग है कि छात्रों को समय पर और सही तरीके से छात्रवृत्ति मिलनी चाहिए,गोंड और खरवार समुदाय के छात्रों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया सरल होनी चाहिए।
जिले में सड़क,शिक्षा और बिजली की स्थिति में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाने के लिए छात्रों में आक्रोश व्याप्त है।
