प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) ब्लाक नवानगर अंतर्गत ग्राम सभा ढोरीडीह निवासी 13 वर्षीय सत्यम भारती पिता सीआश्रय भारती का 27 जुलाई 2025,दिन रविवार को ई-रिक्शा से एक्सीडेंट हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट में सत्यम भारती का एक पैर का जंघा बुरी तरह से टूट गया, जिसका उपचार मऊ के वंदना नर्सिंग होम मे चल रहा है।बताया जाता है कि पैसे के अभाव में सत्यम भारती का जंघा का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। जबकि 1सप्ताह से अधिक हो गया। सत्यम की मां ने सत्यम भारती के ईलाज के लिए मित्र सहायता परिवार से मदद की गुहार लगाई। जिनकी मदद के लिए,मित्र सहायता परिवार के प्रबंधक,समाजसेवी रक्तवीर सत्येन्द्र यादव राजू जी मदद के लिए सामने खड़े पाए गए। राजू जी ने लगातार जन मानवता के सहयोग से लोगो की मदद के लिए लगातार खड़ा रहते हैं।
वैसे ही सोशल मीडिया के मित्रों गुरुजनों के सहयोग से समाजसेवी रक्तवीर सत्येन्द्र यादव राजू ने सत्यम भारती जी के आपरेशन होने में 11000रु का मदद 5अगस्त 2025 को मऊ जिले में स्थित हॉस्पिटल वंदना नर्सिंग होम में सत्यम भारती के परिजनों को सौंपा और सत्यम का स्वस्थ होने की कामना किए, राजू जी ने लगातार लोगो में मानवता का परचम लहरा है। राजू का कहना है कि जितना हम लोगों की सेवा और सहायता कर रहे हैं। पूरा का पूरा श्रेय राजू के संगठन से जुड़े मित्र सहायता परिवार के साथ ही राजू के सोशल मीडिया के पेज से जुड़े मित्र और गुरुजनों को जाता हैं।