फाफामऊ,प्रयागराज: दिवाली और छठ के मौके पर ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशनों से संचालित होंगी। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा। इन ट्रेनों का संचालन सितंबर से नवंबर तक होगा। 48 पूजा स्पेशल प्रयागराज एरिया से संचालित होंगी। इन ट्रेनों के माध्यम से दक्षिण भारत के साथ अहमदाबाद, पुणे, मुंबई, सूरत आदि को जोड़ा जाएगा। अगर इन ट्रेनों में यात्रियों की प्रतीक्षा सूची बढ़ती है तो पूजा स्पेशल की संख्या बढ़ाई जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्री सुविधा के मद्देनजर इस बार काफी संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके माध्यम से 2024 अतिरिक्त फेरे सुनिश्चित किए जाएंगे। फाफामऊ पुल बंद होने के बाद लखनऊ, अयोध्या रूट का बढ़ जाएगा किराया फाफामऊ पुल मरम्मत का कार्य नौ सितंबर से शुरू हुआ तो लखनऊ और अयोध्या रूट की तरफ जाने वाली यूपी रोडवेज की बसों का किराया बढ़ जाएगा। इतना ही नहीं, लखनऊ, प्रतापगढ़, अयोध्या, सुल्तानपुर, ऊंचाहार और बस्ती आदि शहरों की दूरी भी बढ़ जाएगी। फाफामऊ पुल की मरम्मत का कार्य 15 दिन तक चलेगा। इस अवधि में लखनऊ और अयोध्या रूट की बसें शास्त्री पुल झूंसी, अंदावा, सहसों होते हुए चलेंगी। ऐसे में संबंधित रूट के शहरों की जहां एक ओर दूरी बढ़ जाएगी तो वहीं किराया भी बढ़ जाएगा। बताया जा रहा है कि 30 से 40 रुपये किराया बढ़ सकता है। इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार का कहना है कि अभी डायवर्जन का पत्र नहीं आया है। पत्र आने के बाद ही सर्वे कर बढ़ी दूरी के हिसाब से किराये पर फैसला होगा।