जिलाधिकारी ने गौ संरक्षण केन्द्रों में उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की समीक्षा की
सभी खण्ड विकास अधिकारियों को नियमित रूप से गौशालाओं का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं को ठीक बनाये रखने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने सप्ताह में एक बार अभियान चलाकर छुट्टा गौवंशों को गौसंरक्षण केन्द्रों में संरक्षित किए जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को संगम सभागार में गौ संरक्षण केन्द्रों में उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की समीक्षा करते हुए उसमें सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं में शत-प्रतिशत सीसीटीवी कैमरा लग जाये तथा कहीं पर भी हरे चारे, भूसा इत्यादि की कमी की समस्या नहीं आनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि गौशालाओं में कहीं पर जल-भराव एवं कीचड़ की स्थिति न हो। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को नियमित रूप से गौशालाओं का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं को ठीक बनाये रखने का निर्देश दिए है। उन्होंने सम्बंधित उपजिलाधिकारियों को भी गौशालाओं में उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए उन्हें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सप्ताह में एक बार अभियान चलाकर छुट्टा गौवंशों को गौसंरक्षण केन्द्रों में संरक्षित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं से सम्बंधित ऑडिट आपत्तियों की आख्या एक सप्ताह में अवश्य दे दी जाये। कहीं पर भी गौशालाओं में व्यवस्थाओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।