मेजा: सपा विधायक संदीप सिंह पटेल नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन,खाद की किल्लत और गोवंश..
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मेजा: सपा विधायक संदीप सिंह पटेल नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन,खाद की किल्लत और गोवंश..

मेजा के विधायक संदीप सिंह पटेल

 

मेजा, प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक संदीप सिंह पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने मेजा खास नहर से पैदल मार्च कर मेजा तहसील मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मेजा को राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि साधन सहकारी समितियों में खाद की गंभीर किल्लत है। किसान सुबह से लंबी लाइनों में लगते हैं, लेकिन कई को शाम तक भी खाद नहीं मिल पाता और उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि किसानों को भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए और कालाबाजारी पर सख्त रोक लगाई जाए।

उन्होंने गोशालाओं की बदहाल स्थिति पर भी सवाल उठाए। कहा कि गोवंशों को पर्याप्त भूसा और हरा चारा नहीं दिया जाता, जिसके चलते उन्हें अन्ना छोड़ दिया जाता है। यह अन्ना पशु किसानों की फसलों को चौपट कर रहे हैं।

क्षेत्रीय विधायक ने आगे कहा कि किसानों को फसल बीमा का लाभ भी समय से नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके

प्रयागराज के मेजा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक संदीप सिंह पटेल के नेतृत्व में तहसील पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता मेजाखास नहर से पैदल चलकर तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

विधायक संदीप सिंह पटेल ने किसानों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने बताया कि साधन सहकारी समितियों में किसान सुबह से लाइन में लगते हैं। कई किसान शाम तक खाद नहीं मिलने से मायूस होकर लौट जाते हैं। विधायक ने खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की।

गोशालाओं की स्थिति पर भी चिंता जताई गई। गोवंश को पर्याप्त भूसा और हरा चारा नहीं मिल रहा है। इस कारण छुट्टा गोवंश किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। फसल बीमा का लाभ भी किसानों तक नहीं पहुंच रहा है।

कार्यक्रम में विजयराज राज यादव, फतेह बहादुर, मंगला पाल, मोतीलाल बब्बू यादव समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies