प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम भटवाचक प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली लगने से वीरेंद्र राजभर (30) पुत्र गिरजा और अमलेश राजभर (35) पुत्र गुलाब घायल हो गए। वहीं मारपीट में भटवाचक गांव निवासी सुभाष राजभर (70) पुत्र रामदवर और इंद्रजीत राजभर (65) पुत्र रामदवर भी घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया।