![]() |
साइकिल यात्रा प्रयागराज में |
प्रयागराज: मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल महोत्सव के अवसर पर नॉर्दन फुटबॉल एकेडमी की ओर से साइकिल यात्रा शुरू हुई। यह यात्रा फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) द्वारा फिट इंडिया, साई और ब्रह्मा कुमारीज के सौजन्य से शुरू की गई है। पेफी के प्रयागराज कोऑर्डिनेटर फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने बताया की यह साइकिल यात्रा प्रयागराज (मेजर ध्यानचंद चौक) से शुरू होकर फतेहपुर, कानपुर, औराई, झांसी, ग्वालियर, मथुरा होते हुए 31 अगस्त 2025 को दिल्ली (मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम) में पहुंचेगी। इस यात्रा का उद्देश्य न सिर्फ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि देना है, बल्कि पूरे देश में खेल, फिटनेस व एकजुटता का संदेश फैलाना भी है।
![]() |
राष्ट्रीय खेल महोत्सव एनएफए निकालेगा साइकिल रैली |
उन्होंने पेफी के सदस्यों से आग्रह किया कि वह अपने-अपने शहर (प्रयागराज, फतेहपुर, कानपूर, उरई, झांसी, ग्वालियर, मथुरा, दिल्ली) में साइकिल रैली टीम का स्वागत करें। जरूरत अनुसार स्वागत-सहयोग और प्रेरक रैली आयोजित करें। अधिकतम स्थानीय साइकिलिस्टों को आमंत्रित करें कि वे हमारे टीम लीडर और सदस्यों के साथ 5–10 किमी या अपनी सुविधा अनुसार यात्रा का हिस्सा बनें।