प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर बस स्टैंड पर वृहस्पतिवार की रात श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पत्रकार रमजान अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि कार्यक्रम के आयोजन कर्ता अंश इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर दिनेश यादव थे। मुख्य अतिथि सहतवार नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बलिया के गायक कमलेश देहाती तथा बिहार की गायिका मनीष राज ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दोनों गायकों ने अपनी गायन की शुरुआत गणेश वंदना से किया। उसके बाद एक दूसरे पर टीका टिप्पणी के साथ ही कार्यक्रम में दोनों गायक एक दूसरे पर व्यंग्य के साथ हंसी ठिठोली करते हुए दर्शकों का मनोरंजन करते रहे।कार्यक्रम रात्रि करीब 10 बजे शुरू हुआ जो 3:00 बजे भोर तक चलता रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि प्रति वर्ष यह कार्यक्रम होता है और हमेशा मैं कार्यक्रम का उद्घाटन करता हूं। मेरा मोबाइल फोन कभी बंद नहीं रहता।24 घंटे ऑन रहता है। जब भी किसी को कोई जरूरत हो वह फोन करके हमें सूचना दे सकता है। मैं हर समय मदद के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहता हूं। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता दिनेश यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।