प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया/मऊ (यूपी) बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन जनपद मऊ के नगर पालिका कम्यूनिटी हाल में 10 अगस्त दिन रविवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मा.घनश्यामचंद्र खरवार जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मा.हरिश्चंद्र गौतम साहब,मा.इंदल राम साहब,मा.डॉक्टर इंदु चौधरी जी,मा.ओमकार शास्त्री जी,मा.साबिया अंसारी जी,अध्यक्षता पूर्व सांसद डॉ.मा.बलराम साहब जी ने किया व संचालन मुख्य मंडल सेक्टर प्रभारी आदरणीय विनोद चौहान के द्वारा किया गया।