रोजगार महाकुम्भ के दूसरे दिन 7479 युवाओं का चयन
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

रोजगार महाकुम्भ के दूसरे दिन 7479 युवाओं का चयन

 


 लखनऊ, 27 अगस्त 2025

प्रत्येक युवा को रोजगार से जोडा जाये इसके लिए सरकार दृढ़संकल्पित है। सरकार द्वारा सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर सृजित किये जा रहे है। इसी क्रम में लखनऊ स्थित इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकंुभ  का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 28 अगस्त तक संचालित होगा। रोजगार महाकुंभ का आयोजन श्रम एवं सेवायोजन विभाग, बी0सी0एस0 कन्सल्टिंग लिमिटेड एवं द इकोनोमिक्स टाइम्स की सहभागिता से किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन एम0के0एस0 सुन्दरम् ने बताया कि रोजगार महाकुंभ के अन्तर्गत दस हजार युवाओं को देश व विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगें जिसमें दो हजार विदेश की नौकरियाॅ शामिल है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से युवाओं को भाषा में ट्रेनिगं प्रदान करने के साथ-साथ उनके स्किल गैप को पूरा करते हुए विदेशों में रोजगार  उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही देश के प्रतिष्ठित कम्पनियों में भी रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।


प्रमुख सचिव ने बताया कि लखनऊ आईजीपी में रोज़गार महाकुंभ में टोकन प्रणाली शुरू की गई है। रोज़गार चाहने वालों को अलग-अलग हॉल में ठहराया गया है - मरकरी, एयर्थ, सैटर्न एवं नेपच्यून हॉल। यहाँ तक कि, दोपहर में मार्स हॉल को प्रतीक्षालय के रूप में भी इस्तेमाल किया गया। इन सबने वास्तव में एक-दो जगहों पर भीड़भाड़ के दबाव को कम किया है।


उन्होंने बताया क़ि दिन के अंत तक, कुल 7,479  का चयन किया गया है। इनमें से 6,947 का चयन भारत में विभिन्न नौकरियों के लिए और 532 का चयन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित 22 कंपनियों में संयुक्त अरब अमीरात में नौकरियों के लिए किया गया है। एमएस लूटा, गिन्को, डर्बी पैक्ट, वीएलसीसी, हिल्स एंड फोर्ट्स, बीआरडी, एमबीएम, आर्को, अज़ीज़ी, दुस्सामन गल्फ, बर्कले, एफएनसीटी और अल हरमैन संयुक्त अरब अमीरात की कुछ ऐसी कंपनियाँ हैं जिन्होंने विदेश में रोज़गार के लिए भर्ती की।


विगत दो दिनों में कुल 9,297 की भर्ती की गई है (कल 1,818 तथा आज 7,479)। रोज़गार महाकुंभ कल भी जारी रहेगा। उम्मीद है कि इस चरण के तीसरे और अंतिम दिन तक कुल भर्ती संख्या 15,000 को पार कर जाएगी।


 मुख्यमंत्री के सलाहकार  अवनीश अवस्थी आज शाम लगभग 5 बजे कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम का जायजा लेने आए। उन्होंने आज की गई बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की। डॉ. एम.के. शन्मूगा सुन्दरम् (प्रमुख सचिव, श्रम एवं रोजगार विभाग),  नेहा प्रकाश (निदेशक, सेवायोजन विशाक जी (जिलाधिकारी, लखनऊ),  पी.के. पुंडीर (अपर निदेशक, सेवायोजन) और अन्य अधिकारी व्यवस्थाओं की देखरेख और नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए इसे सुविधाजनक बनाने के लिए दिन भर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies