सांड ने महिला को मार डाला: सींग से हवा में उछाला... फिर सीने पर पैर रख हो गया खड़ा, देखकर दहल गए लोगों को दिल
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

सांड ने महिला को मार डाला: सींग से हवा में उछाला... फिर सीने पर पैर रख हो गया खड़ा, देखकर दहल गए लोगों को दिल

 


यूपी के गोंडा में शनिवार की शाम बैंक से काम निपटाने के बाद पैदल वापस लौट रही इंश्योरेंस एडवाइजर महिला को सांड ने हमला करके मार डाला। पहले हवा में उछाला, जमीन में गिरने के बाद दोनों पैर सीने पर रखकर खड़ा हो गया। दृश्य देख लोगों को दिल दहल गए। घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एक निजी बैंक के पास की है। मूल रूप से देहात कोतवाली क्षेत्र के पैड़ीअजब सिंह गांव निवासी स्वाति सिंह (27) इंडियन बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर के तौर पर काम करती थीं। शनिवार की शाम करीब 6.00 बजे वह किसी काम से बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित एक बैंक के कार्यालय गई थीं। वहां से काम समाप्त करके वापस लौट रही थीं। कुछ ही पल में तोड़ दिया दम 

इसी समय सड़क पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे। वह बगल से निकलने लगीं तो सांड उनकी तरफ भागा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड ने पहले स्वाति को सींग से हवा में उछाल दिया। फिर दोनों पैर उनके सीने पर रखकर खड़ा हो गया। कुछ ही पल में स्वाति ने दम तोड़ दिया। मौजूद लोगों ने साड़ को भगाया। इसके बाद स्वाति को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने भी मौत की पुष्टि कर दी। 


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर विवेक त्रिवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया गया कि परिवार में पति दिलीप सिंह व पांच साल की बेटी अक्षरा है। दिलीप पोस्ट ऑफिस में पोस्टमाटर के पद पर कार्यरत हैं। स्वाति की मौत के बाद पति-बेटी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक, स्वाति मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली थीं। शादी के बाद पति के साथ रहती थीं। 

प्रशासन की कार्यशैली पर उठाया सवाल

सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने कहा कि गोशालाओं के नाम पर सरकार व प्रशासन की ओर से करोड़ों का खर्च किया जा रहा है। गोशालाओं में व्याप्त घोटालों की वजह से प्रतिदिन लोगों की जानें जा रही हैं। उन्होंने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, गोशालाओं में व्याप्त घोटाले की जांच करने की मांग की। साथ ही छुट्टा जानवरों को संरक्षित करने की मांग की। साथ ही दुखी परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।  

चेता होता प्रशासन तो शायद बच जाती महिला की जान

घटना से तीन दिन पहले परसपुर के पुरैना पूरे पांडेय पुरवा में रोड पर घूम रहे सांड ने बहराइच के बगिया कोइली पुरवा मुस्तफाबाद जरवल कस्बा निवासी माहे आलम (20) को भी सींग में फंसाकर बाइक सहित हवा में उछाल दिया था। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। बावजूद इसके अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी शशिकुमार शर्मा ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बाद में बात करते हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies