137 सी0टी0एफ0 बटालियन आर्मी 39 गोरखा राइफल के द्वारा वन महोत्सव का किया गया आयोजन
*137 सीo टीo एफo बटालियन आर्मी द्वारा लगाए गए एक हजार पौधे*
137 सी0टी0एफ0 बटालियन (टेरिटोरियल )आर्मी 39 गोरखा राइफल ने मुख्यालय पूर्वी यूपी एमपी सब एरिया के अंतर्गत दिनांक 7 जुलाई 2025 को प्रयागराज में वन महोत्सव 2025 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर रोवी कपूर स्टेशन कमांडर मिलिट्री स्टेशन प्रयागराज के अलावा मिलिट्री स्टेशन प्रयागराज के 15 अधिकारी 12 जूनियर कमीशन अधिकारी और 110 अन्य रैंक शामिल हुए इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय न्यू कैन्ट आर्मी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल और एनसीसी के 155 बच्चे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। स्टेशन कमांडर ने सभी रैंक और बच्चों को संबोधित करते हुए वन महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला और गंगा टास्क फोर्स की भी सराहना की जिन्होंने वृक्षारोपण पर्यावरण अनुकूल अभ्यास और स्थानीय लोगों में जागरूकता बढ़ाने के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में अथक प्रयास किए हैं ।कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण अभियान के साथ हुआ जिसमें स्टेशन कमांडर साहब अधिकारी गण, जूनियर का कमिशन अधिकारी अन्य रैंक और बच्चों ने 1000 पौधे लगाए।