जिलाधिकारी प्रयागराज के आवंटन पर समितियों को भेजी गई खाद,मिली 1644 मै0टन फास्फेटिक उर्वरक की रैक
वर्तमान में खरीफ सीजन की बुवाई के दृष्टिगत किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद को 1644 मै0टन फास्फेटिक उर्वरक की रैक मिल गयी है। जिला कृषि अधिकारी, प्रयागराज के के सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में निजी क्षेत्र को प्राप्त होने वाली उर्वरक रैक से 40 प्रतिशत उर्वरक सहकारिता क्षेत्र को उपलब्ध कराते हुये, साधन सहाकारी समितियों के माध्यम से वितरण का कार्य कराया जा रहा है।
निजी क्षेत्र के आई0पी0एल0 कम्पनी द्वारा आपूर्तित कुल 2594 मै0टन के रैक से इस जनपद को प्राप्त 1644 मै0टन फास्फेटिक उर्वरक में से 1035 मै0टन सहकारिता क्षेत्र में एवं 609 मै0टन निजी क्षेत्र में उर्वरक की आपूर्ति कराते हुये, किसानों को उनकी जोत के आधार पर पी0ओ0एस0 के माध्यम से सम्बन्धित कृषकों का अगूठा लगवाकर वितरण का कार्य निरन्तर कराया जा रहा है। वर्तमान में जनपद में यूरिया 52000 मै0टन, डी0ए0पी0 6581 मै0टन, एन0पी0के0 14363 मै0टन, एस0एस0पी0 6372 मै0टन उर्वरक उपलब्ध है। जनपद में संचालित कुल 211 साधन सहकारी समितियों में से 195 समितियाॅ क्रियाशील है, जिनमें 80 साधन सहकारी समितियाॅे मंे प्राप्त होने वाली रैक से उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है। शेष समितियों पर फास्फेटिक उर्वरक पहले से ही उपलब्ध है।
जिला कृषि अधिकारी के के सिंह द्वारा समस्त थोक एवं फुटकर उर्वरक बिक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री अथवा उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद की टैगिंग की शिकायत प्राप्त होने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत सम्बन्धित बिक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।