मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के भिस्कुरी अटारी हाईवे पर मंगलवार की सुबह चार बजे कांवड़िया सवार पिकअप को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप में सवार करीब 11 कांवड़िया घायल हो गए। आनन- फानन सभी घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया। है पूरा मामला
देहात कोतवाली के बरकछा के पास वाराणसी-रीवा हाईवे पर एक पिकअप खड़ी थी। जिसमें 18 कांवड़िया सवार थे। पीछे से एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में कांवड़ियों में से 11 लोग घायल हो गए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी कावड़िया बाबा धाम से जल चढ़ाकर वापस लौट रहे थे। मौके पर अपर जिला अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर भी पहुंचे। हादसा करने वाले ट्रक को पकड़ लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सभी लोग जनपद कुशीनगर के थाना कसया के रहने वाले हैं। जिनको वाहन की व्यवस्था कर उनके जनपद को रवाना कर दिया गया है।