दहेज हत्या से संबंधित तीन अभियुक्ता का न्यायालय हुआ चालान,दहेज हत्या से संबंधित था मामला
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

दहेज हत्या से संबंधित तीन अभियुक्ता का न्यायालय हुआ चालान,दहेज हत्या से संबंधित था मामला

 


प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)

बलिया (यूपी) थाना मनियर पुलिस ने दहेज हत्या से संबंधित तीन अभियुक्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून 2025 को बादी बबन चौहान पुत्र स्वर्गीय महात्तम चौहान निवासी नवादा थाना गड़वार जनपद बलिया ने मुकदमा हेतु प्रार्थना पत्र दिया था कि मेरी नतिनी जिसकी शादी नरेंद्र चौहान पुत्र हरिहर चौहान उर्फ हरेंद्र चौहान निवासी कोटवां थाना मनियर जनपद बलिया के साथ धूमधाम से किया गया था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग मेरी नतिनी सपना चौहान उम्र 22 वर्ष पुत्री संतोष चौहान ग्राम काजीपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जिसकी सूचना वह अपने माता-पिता एवं मुझे भी फोन द्वारा दी थी। मेरी नतिनी का पति बाहर है। उसके कहने पर चंपा देवी (ननद),पूजा देवी (जेठानी) पत्नी वीरेंद्र चौहान,रीना देवी (जेठानी) पत्नी कन्हैया चौहान ने मेरी नतिनी की हत्या करके उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश किया। बादी के तहरीर पर मनियर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 135 /25 धारा 80 (2) 85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के तहत पंजीकृत किया था। जानकारी के अनुसार दिनांक 21.6.2025 को मनियर पुलिस टीम के उप निरीक्षक ओम नारायण पाठक उनके हमराह कांस्टेबल रितेश कुमार पांडेय व महिला कांस्टेबल शिखा मिश्रा,महिला कांस्टेबल बीना देवी के साथ उपरोक्त मुकदमा से संबंधित अभियुक्ता गण की गिरफ्तारी विवेचना हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता गण रीना देवी पत्नी कन्हैया चौहान उम्र 35 वर्ष,पूजा देवी पत्नी वीरेंद्र चौहान उम्र 32 वर्ष,चंपा देवी पुत्री हरिहर उर्फ हरेंद्र चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी गण कोटवां थाना मनियर जनपद बलिया को मनियर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तारी का कारण बताकर महिला आरक्षी गण के मदद से हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्रवाई पूर्ण कर उन्हें माननीय न्यायालय चालान भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओम नारायण पाठक,कांस्टेबल रितेश कुमार पांडेय,महिला कांस्टेबल शिखा मिश्रा,महिला कांस्टेबल बीना देवी मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies