लखनऊ:11जून 2025
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के नेतृत्व मे चल रही सरकार के 11 साल
गरीबो,किसानों, महिलाओ, नौजवानों व समाज के सभी वर्गो के हितो के लिए समर्पित रहे हैं। मोदी के विजनरी नेतृत्व मे हर क्षेत्र मे बहुत ही
उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य हुये हैं। केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को उन्नाव के नवाबगंज मे विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण कार्यक्रम को लखनऊ से वर्चुवली सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि वह प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे आयोजित कार्यक्रम मे जा रहे हैं, इस कारण वह इस कार्यक्रम मे भौतिक रूप से सम्मिलित नहीं हो पा रहे है, भविष्य मे आने का उनका पूरा प्रयास रहेगा। अपने सम्बोधन मे उन्होने कहा कि उन्नाव कलम व तलवार की धनी धरती है। कार्यक्रम मे पधारे सभी लोगों का उन्होने अभिनन्दन किया।
उन्होंने कहा कि 11 साल का कालखंड भारत के लिए परिवर्तनकारी रहा है। यह एक ऐसे भारत की यात्रा रही है, जो आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। कहा कि देश मे जिन लोगो के कच्चे व फूस के मकान थे, उन्हे पक्के मकान दिये गये हैं, जिन्हे
अभी पक्के मकान नही मिल पाये है, उन्हे देने की तैयारी है। गरीबों को फ्री मे राशन मिल रहा है। सरकार का खजाना वंचितो व गरीबों के लिये खुला हुआ है। कानून व्यवस्था चुस्त -दुरूस्त है। आपरेशन सिन्दूर से आतंकी ठिकानो को नेस्तनाबूत किया गया है। भारत आतंकवाद, नक्शलवाद कतई बर्दास्त नही करेगा। डबल इन्जन सरकार सबका साथ -सबका विकास के मूल मन्त्र के साथ चल रही है। मोदी जी के नेतृत्व मे दुनिया को दिशा भारत ही दे सकता है। भारत तकनीक क्षेत्र मे भी अग्रणी है, वैश्विक मंच पर मजबूत उपस्थिति रखता है और अपने नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।उन्होंने डबल इन्जन सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनोपयोगी व जन कल्याणकारी योजनाओं व सोशल सेक्टर की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।