प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) श्री नाथ बाबा मठ (रसड़ा) पर शुक्रवार को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संतोष जायसवाल के द्वारा मेला का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया गया है कि रसड़ा में श्री नाथ बाबा मठ पर पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर भव्य मेला का भी आयोजन किया गया।जिसमे मलिक राम जी स्टेट,महामंडलेश्वर स्वामी कौशलेंद्र गिरी जी महाराज और महामंत्री निर्मल कुमार पांडे सहित रामलीला कमेटी के सैकड़ो सदस्यों के उपस्थिति में रसड़ा के रामलीला ग्राउंड में ध्वज पूजन संपन्न हुआ। आयोजन के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने कहा कि रामलीला कमेटी का आयोजन एक बहुत ही बड़ा आयोजन है। आज से इस आयोजन की शुरुआत ध्वज पूजन से शुरू हो चुकी है। उन्होंने सभी नगर वासियों से विनम्र आग्रह किया है की मेला को सुचारू रूप से एवं बेहतर तरीके से लगाने हेतु आप सब हमारा सहयोग करें।