प्रयागराज: सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने से चलेंगी लखनऊ, वाराणसी मार्ग की रोडवेज बसें, बनाया गया अस्थायी बस अड्डा
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज: सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने से चलेंगी लखनऊ, वाराणसी मार्ग की रोडवेज बसें, बनाया गया अस्थायी बस अड्डा

 

प्रयागराज 18/06/2025: लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर मार्ग की बसें सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने से चलेंगी। सिविल लाइंस व प्रयाग डिपो तथा जीरो रोड बस अड्डे को अस्थाई तौर पर केपी इंटर कॉलेज के पास स्थित ट्रस्ट की जमीन पर शिफ्ट किया जाएगा। अफसरों के अनुसार सीएमपी के सामने से बसों का संचालन आठ से 10 दिनों में शुरू हो जाएगा। सिविल लाइंस एवं जीरो रोड बस अड्डों के भूखंड पर बहुमंजिला भवन, बसों के सचांलन के लिए प्लेटफार्म समेत अनेक निर्माण कराए जाएंगे। बहुमंजिला भवन में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एटीएम आदि होंगे। इसलिए इन बस अड्डों के निर्माण तक सीएमपी के सामने केपी इंटर कॉलेज के बगल स्थित खाली जमीन पर अस्थाई बस अड्डा बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में इसकी प्रगति की समीक्षा की। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि अस्थाई बस अड्डे के लिए जिला प्रशासन एवं केपी ट्रस्ट के बीच समझौता हो गया है। केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि अस्थाई बस अड्डे के लिए जमीन जिला प्रशासन को दी गई है।

वहीं रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र सिंह ने बताया कि जीरो रोड बस अड्डे पर निर्माण कार्य शुरू होने में अभी दो महीने लगेंगे। वहीं सिविल लाइंस बस अड्डे का काम जल्द शुरू होना है। ऐसे में सिविल लाइंस व उसी परिसर में स्थित प्रयाग बस डिपो को नए स्थान पर शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है। बाउंड्री गिराने के साथ जमीन समतलीकरण आदि कार्य शुरू कर दिए गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि टॉयलेट, यूरिनल आदि के निर्माण के बाद अस्थाई अड्डे से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें आठ से 10 दिन लगेंगे। इसके बाद लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर आदि जिलों के लिए बसें केपी इंटर कॉलेज के बगल से मिलेंगी।

शंकरघाट में भी बनेगा अस्थाई बस अड्डा

अस्थाई बस अड्डे के लिए तेलियरगंज में शंकरघाट पिताम्बर नगर में जमीन चिह्नित की गई है। यह नजूल भूमि है। केपी इंंटर कॉलेज के पास बन रहे अस्थाई बस अड्डे में बसों के संचालन के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रयाग डिपो को शंकरघाट में शिफ्ट किया जाएगा। यानि, लखनऊ, प्रतापगढ़, अयोध्या आदि मार्ग की बसों का संचालन शंकर घाट बस अड्डे से होगा।

क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि जीरो रोड बस अड्डे पर अभी काम शुरू होने में दो महीने लगेंगे। तब तक जीरो रोड से बसों का संचालन जारी रहेगा लेकिन काम शुरू होने के बाद इसे भी केपी इंटर कॉलेज के पास बने अस्थाई बस अड्डे में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद बांदा, मिर्जापुर, चित्रकूट मार्ग की बसें अस्थाई अड्डे से चलेंगी। इसी के साथ लखनऊ, प्रतापगढ़, अयोध्या आदि मार्ग की बसों का संचालन शंकरघाट पन बनने वाले अस्थाई बस अड्डे से किया जाएगा।

सिविल लाइंस परिसर से चलती हैं तीन डिपों की बसें

सिविल लाइंस बस अड्डा परिसर से सिविल लाइंस, प्रयाग एवं लीडर रोड डिपो की बसें संचालित की जाती हैं। सिविल लाइंस डिपो से वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़ मार्ग की बसें संचालित होती हैं। वहीं प्रयाग डिपो के अंतर्गत लखनऊ मार्ग की बसें चलती हैं। लीडर रोड डिपो की बसें कानपुर मार्ग पर चलाई जाती हैं। वहीं जीरो रोड बस अड्डे से मिर्जापुर, बांदा, चित्रकूट आदि के लिए बसें चलाई जाती हैं। बस अड्डा का निर्माण शुरू होने के बाद सिविल लाइंस व प्रयाग डिपो की बसों का संचालन केपी ट्रस्ट की जमीन पर बनने वाले अस्थाई बस स्टेशन से होगा। हालांकि, कुछ समय बाद प्रयाग डिपो की बसों का संचालन शंकरघाट में बनने वाले अस्थाई बस अड्डे से होगा। लीडर रोड डिपो की बसों का संचालन लीडर रोड पर रेलवे स्टेशन के सामने से होगा।

प्रयागराज जंक्शन के सामने से चलेंगी लीडर रोड डिपो की बसें

सिविल लाइंस बस स्टेशन के पुर्नविकास का कार्य जल्द ही शुरू होगा। यहां विकास कार्य शुरू होने के बाद सिविल लाइंस बस स्टेशन से संचालित लीडर रोड डिपो की बसें प्रयागराज जंक्शन के सामने से संचालित होंगी। इस माह के अंत तक लीडर रोड डिपो से संचालित कानपुर, कौशाम्बी, आगरा एवं दिल्ली मार्ग की बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

प्रयागराज जंक्शन के सामने लीडर रोड पर ही सड़क किनारे लीडर रोड बस स्टेशन है। कुछ वर्ष पूर्व लीडर रोड से ही कानपुर, दिल्ली मार्ग की बसें संचालित होती थी, बाद में इनका संचालन सिविल लाइंस बस स्टेशन से होने लगा। वर्तमान समय लीडर रोड से कौशाम्बी मार्ग की ही कुछ बसें संचालित हैं। अब सिविल लाइंस बस स्टेशन का पुर्नविकास ओमेेक्स कंपनी द्वारा किया जाना है, ऐसे में यह बस स्टेशन अगले कुछ दिन के भीतर ही बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद यहां पुर्नविकास का कार्य होगा। इस बीच वहां से संचालित तमाम रूट की बसें अलग-अलग स्थान से चलाए जाने की तैयारी है।

फिलहाल लीडर रोड डिपो की बसें जंक्शन के सामने लीडर रोड बस स्टेशन से संचालित होंगी। यहां सड़क किनारे ही बसों को खड़ा किया जाएगा। स्टेशन चौराहे पर जाम न लगे इसे देखते हुए रोडवेज ने खुसरोबाग गेट के आसपास इन बसों को खड़ा किए जाने की योजना बनाई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies