प्रयागराज: वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के अवसर पर चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज: वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के अवसर पर चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

 

प्रयागराज:  18 जून, 2025 को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग), प्रयागराज द्वारा चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी कार्यकम का आयोजन कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डा0 नीलिमा मिश्रा प्रवक्ता इतिहास केन्द्रीय विद्यालय झलवा प्रयागराज (वरिष्ठ कवयित्री ), डॉ. शिखा पुस्तकालयाध्यक्ष आर्य कन्या गर्ल्स डिग्री कॉलेज एवं रूसी श्रीवास्तव ज्येष्ठ प्रावधिक सहायक केंद्रीय राज्य पुस्तकालय द्वारा संयुक्त रूप से प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । 


डॉo नीलिमा मिश्रा द्वारा प्रदर्शनी के अवलोकन उपरांत उन्होंने कहा कि अभिलेखागार हमेशा हमें अपने ऐतिहासिक दिनों की याद ताजा कराता है। यहां आकर हमें अपने शौर्य, वीरता और बलिदान के बारे में पता चलता है। सन् 1857 की क्रांति भारत की आजादी का प्रथम पड़ाव था। उस क्रांति में अनेको क्रांतिकारियों ने अपना सम्पूर्ण बलिदान कर दिया। क्रांति में भारत की महिलाओं ने भी अपना अदम्य साहस का परिचय दिया है। आज की प्रदर्शनी हमें रानी लक्ष्मीबाई के वीरता की याद दिलाती है। इस प्रदर्शनी के लिए मैं कार्यालय का धन्यवाद देना चाहूंगी जिसके कारण हमें अपनी वीर युद्ध पुरोधाओं की धरोहर से सजीव परिचय प्राप्त होता है। आगे भी कार्यालय द्वारा इसी प्रकार से इन अभिलेखों द्वारा जनमानस का उत्साहवर्धन और भावी पीढ़ी को ज्ञान प्राप्त होता रहे यही हमारी कामना है। अभिलेख प्रदर्शनी में रानी लक्ष्मीबाई का पत्र, उनके दीवान जवाहर सिंह द्वारा फौज के अफसर को लिखा गया पत्र, क्रांतिकारी नाना साहब की गिरफ्तारी करने सम्बन्धी रू0 50,000 तथा 100000 एक लाख के घोषित ईनाम सम्बन्धी पत्र, रानी की सम्पत्ति जब्ती, रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु सम्बन्धित टेलिग्राफ, झांसी के संग्राम सम्बन्धी मानचित्र, क्रांतिकारी जोरावर, महीप सिंह, छेदीलाल, रामसहाय, खुमान सिंह को सम्पत्ति जब्ती तथा फांसी की सजा सम्बन्धी अभिलेखों को दर्शाया गया। 

अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम संचालन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक(इतिहास) क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं श्री गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

इस अवसर पर श्री चन्द्रबलि पटेल, पवन कुमार (युवा मोर्चा भाजपा), श्री राजेन्द्र तिवारी उर्फ दुकान जी, श्री रत्नेश द्विवेदी, श्री यज्ञ नारायण पटेल, श्री राजेश कुमार गुप्ता, डा0 अंगद पटेल, श्री उमेश कनौजिया, डा0 कुलभूषण पटेल, श्री पवन पांडेय,श्री बृजमोहन, श्री शिवप्रताप मिश्र, श्री हरिश्चंद्र दुबे, डा0 शाकिरा तलत, रोशन लाल, अजय कुमार मौर्या, शुभम कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्रगण और जनमानस की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies