प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता पर चर्चा
प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उ प्र सरकार के स्पष्ट निर्देशों के पश्चात भी बैरिया विद्युत खण्ड चार के अधिशासी अभियंता बैरिया के कार्यालय का बैरिया नगर पंचायत सीमा में स्थानांतरित न करना सवालिया निशान पैदा कर रहा है, पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि उ प्र सरकार के मानक के अनुरूप विद्युत आपूर्ति न करने के विपरीत प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक सी बी मिश्र के नेतृत्व में श्री मिश्र के निजी आवास शिवानंद सदन पर एक आवश्यक बैठक आज अपरान्ह 05 बजे सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारी जनों की उपस्थिति के साथ SDM बैरिया को तत्सम्बन्ध में एक ज्ञापन दि 21 जून को दिया जाय। ज्ञापन की तिथि के तीन दिन पूर्व से पूरे विधान सभा मे प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को ज्ञापन के दिन तहसील बैरिया पर पहुचने का अनुरोध किया जाय।
बैठक में कप्तान उपाध्याय, आशुतोष पांडे,रत्नेश सिंह,रमेश सिंह,गुड्डू सिंह,मारकंडे सिंह,अवधेश कुमार सिंह,कन्हैया प्रसाद ,रमेशचंद पांडे,अरविंद गुप्ता,संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।