प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम सभा बहदुरा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी बड़ेलाल यादव
प्रत्येक असहाय और जरूरतमंद की मदद के लिए समर्पित हैं।मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी बड़ेलाल यादव ने कल अपना 6वां रक्तदान वाराणसी स्थित श्यामा इंडिया हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड में किया,पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि बड़ेलाल यादव नाम मानवता और समाज सेवा के प्रति उनके निरंतर समर्पण का अद्भुत उदाहरण है।
बड़ेलाल यादव ने वाराणसी के श्यामा इंडिया हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड में रक्तदान के दौरान,इस मौके पर कहा कि“रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यदि हमारे एक छोटे से प्रयास से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है,तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं। मैं सभी युवाओं और नागरिकों से अपील करता हूं कि आगे आएँ और इस नेक कार्य में भागीदार बनें।”
श्री यादव ने आगे बताया कि मित्र सहायता परिवार टीम लगातार जरूरतमंदों,असहायों और गरीबों की सहायता में सक्रिय रहती है,चाहे वह अनाथ बच्चियों की शादी में सहयोग करना हो,भोजन वितरण हो,मेडिकल सहायता हो या आपातकाल में खून की व्यवस्था करना हो। टीम के सदस्य और समाज के लोग बड़ेलाल यादव के इस जज्बे की सराहना कर रहे हैं।
मित्र सहायता परिवार टीम का उद्देश्य: यह है कि समाज में जरूरतमंदों तक हर प्रकार की सहायता पहुँचाना, लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करना और रक्तदान जैसे अभियान को जन आंदोलन बनाना।
