प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती व बिजली बिल में भारी अनियमितता को लेकर मंगलवार को भाकपा-माले व परिवर्तन यूथ व सपा के नेतृत्व में परशुराम स्थान के विनय स्मृति मंच पर विरोध सभा का आयोजन किया गया। पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि सभा के माध्यम से वक्ताओं ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिजली बिल की गड़बड़ी सरकार की मानसिकता है। इसलिए निजीकरण के तैयारी में है। बताया जाता है कि पिछले दिनों नगर में सैकड़ों लोगों के बिजली बिल की समस्या के निस्तारण के लिए कैम्प लगाया गया। लेकिन अभी तक किसी भी उपभोक्ताओं का सुधार नहीं हुआ। विद्युत उपभोक्ता नाराज़ पाए गए।उन्होंने आगे कहा कि बिजली बिल सुधार के नाम केवल शोषण किया जा रहा है। मीटर रीडर धन उगाही कर गलत बिल भेज रहे हैं। जिससे जनता परेशान रहते हैं आरोप लगाया कि उच अधिकारी सेटलमेंट कराने में लग जा रहे हैं। दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि देश मे आज आतंक का दूसरा विभाग का नाम बिजली विभाग हैं। जबरन उपभोक्ताओं के घरों में घुसकर गलत मीटर रीडिंग कर मनमर्जी बिल भेजी जा रही है। पूरे प्रदेश में बिजली विभाग के आतंक से पूरे उपभोक्ता परेशान है। उपभोक्ताओं कि बात कोई सुनने वाला नहीं है। अधिकारी द्वारा मुकदमा में फसाने के नाम से धमका कर शोषण किया जा रहा है। इस मौके पर भाकपा-माले सेन्ट्रल कमेटी के सदस्य श्री राम चौधरी,वशिष्ठ राजभर,लीलावती देवी,धर्मेन्द्र मणिक,विनय सिंह मीटर,अमृतेश सिंह तोमर,मनन सोनी,नियाज़ अहमद,रामेश्वर गोंड,कृष्णा गोंड,पिंटू वर्मा,शिवनारायण खरवार,फिरोज,टुनटुन,सुधीर तुरहा मौजूद रहे। अध्यक्षता शिवनारायण राय व संचालन वसंत कुमार उर्फ मुनि सिंह ने किया।