उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार पर शनिवार को फैसला होगा। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक अभी तक केंद्र सरकार ने इस बाबत कोई आदेश जारी नहीं किया है। शनिवार को वह सेवानिवृत्त होने वाले हैं। डीजीपी की सेवानिवृत्ति पर विदाई परेड आयोजित करने की परंपरा है। हालांकि इसे लेकर भी अभी तस्वीर साफ नहीं है। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने डीजीपी का सेवा विस्तार करने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। गृह विभाग के अधिकारी नये डीजीपी के चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग को पैनल भेजे जाने के बारे में भी चुप्पी साधे हुए हैं। सेवा विस्तार नहीं होने की सूरत में डीजीपी शनिवार दोपहर को मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ अधिकारी को कार्यभार सौंप देंगे। तत्पश्चात, आईपीएस अफसरों द्वारा उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। बता दें कि 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले सात आईपीएस में से डीजीपी को छोड़कर बाकियों का विदाई समारोह बृहस्पतिवार को डीजीपी मुख्यालय में हुआ था।
तिलोत्तमा और राजीव सबसे आगे
डीजीपी का सेवा विस्तार नहीं होने पर डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा और डीजी विजिलेंस एवं पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा में से किसी को नया डीजीपी बनाया जा सकता है। बता दें कि तिलोत्तमा वर्मा 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रही हैं।
