प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी)अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ में बलिया के युवा समाजसेवी रक्त वीर योद्धा "मित्र सहायता परिवार" के प्रबंधक सत्येंद्र यादव राजू को अयोध्या में आज गुरुवार को "सेवा_रत्न_सम्मान" से सम्मानित किया गया साथ में उनकी माता श्रीमती विद्यावती देवी जी को भी सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार
यह सम्मान उत्तर प्रदेश के चर्चित पुलिस अधिकारी डी एस पी अनिरुद्ध सिंह जी, (वर्दी वाले गुरु जी) के नाम से चर्चित इंस्पेक्टर रणजीत यादव जी के हाथों से सम्मानित किया गया।बतादें कि "मित्र सहायता परिवार" बलिया जनपद के समाजसेवी संस्थानों में एक है।इस परिवार ने अनेकों गरीब,बेसहारा के लिए सहारा बने हैं।गरीब लाचार परिजनों की बहन/ बेटियों की शादी में काफी सहयोग किया है।बताया जाता है कि गर्मियों में जगह जगह निःशुल्क मीठे और ठंडा पेयजल का स्टाल लगा कर गर्मी से तरबतर प्यासे राहगीरों की प्यास बुझाया है।श्री राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं खुद 19 बार रक्तदान किया हूं और आगे भी सेवा जारी रहेगा।बतादें कि रक्तदान को लेकर श्री राजू समाज में अन्य लोगों को भी जागरूक करते आ रहे हैं।