हिन्दू से चलेगा,ना मुसलमान से चलेगा,ये बाबा साहब का देश है संविधान से चलेगा : युवक सेवा समिति चंदायर,19 अप्रैल को रात्रि में होगा भव्य रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम।
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

हिन्दू से चलेगा,ना मुसलमान से चलेगा,ये बाबा साहब का देश है संविधान से चलेगा : युवक सेवा समिति चंदायर,19 अप्रैल को रात्रि में होगा भव्य रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम।

 


प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)

बलिया (यूपी) बाबा साहब डॉ० भीम राव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को ग्राम सभा चंदायर स्थित आदमकाद बाबा साहब जी की प्रतिमा पर गांव के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा फूल माला अर्पित करने के उपरांत,दिनांक 19 अप्रैल को रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।"डॉ० भीम राव अंबेडकर युवक सेवा समिति" ग्राम सभा चंदायर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है की हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी ग्राम सभा चन्दायर स्थित परमपूज्य_बोधिसत्व_बाबा_साहब_डा०_भीमराव_अम्बेडकर_जी की 134 वीं जयंती 19 अप्रैल दिन शनिवार को धूम धाम से मनाए जाने की बात कही हैं।बताया जाता है कि 19 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से भव्य रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सभी से विन्रम निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर अंबेडकर जयंती मे होने वाले भव्य रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाएं..!! बताया जाता है कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा०इन्दू चौधरी जी(प्रोफ़ेसर BHU व मुख्य मंडल प्रभारी आजमगढ़ ऊ•प्र•) के साथ ही मिशन गायक:-तारकेश्वर राव उर्फ़ टंडन बलमुआ जी,शशि भैरवी जी व सोनाली राव तथा क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों का आना सुनिश्चित हुआ है। "डॉ० भीमराव अम्बेडकर युवक सेवा समिति" ग्राम चंदायर,काजीपुर,बलिया(यूपी) संस्थान के पदाधिकारियों का कहना है कि

"न हथियार से मिलते हैं, न अधिकार से मिलते हैं,

  दिलों पर कब्जें तो बस अपने व्यवहार से मिलते हैं".!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies