नारामऊ सड़क हादसा: बाइक से टक्कर के बाद दौड़ाई कार, बस से भिड़ी…तीन की दर्दनाक मौत, ये हैं हादसे के तीन कारण
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

नारामऊ सड़क हादसा: बाइक से टक्कर के बाद दौड़ाई कार, बस से भिड़ी…तीन की दर्दनाक मौत, ये हैं हादसे के तीन कारण

 


कानपुर में जीटी रोड पर बिठूर थानाक्षेत्र में नारामऊ में मंगलवार सुबह सड़क की दूसरी पट्टी पर स्थित सीएनजी स्टेशन जाने के लिए अचानक कार ले जाने के दौरान जेस्ट कार कट पर बाइक से टकरा गई। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने तेजी से कार उलटी दिशा में कार दौड़ा दी। इसी दौरान सामने से आ रही बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में उन्नाव के परिषदीय स्कूलों में तैनात दो शिक्षिकाओं व चालक की मौत हो गई। वहीं, हादसे में परिषदीय स्कूल में तैनात बाइक सवार शिक्षक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल मंधना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल एक शिक्षिका की हालत गंभीर बनी हुई है। स्टेशन जाने के लिए कट पर मोड़ दी कार

कल्याणपुर के गूबा गार्डेन निवासी कार चालक विशाल द्विवेदी (25) मंगलवार सुबह उन्नाव के परिषदीय स्कूलों में तैनात कल्याणपुर के न्यू शिवली रोड निवासी शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा (35), बर्रा के विश्व बैंक निवासी अंजुला मिश्रा (41) व कल्याणपुर के श्यामजीपुरम निवासी ऋचा अग्निहोत्री को लेकर उन्नाव के लिए निकला था। सुबह करीब 7:40 बजे हाईवे पर रतन प्लैनेट अपार्टमेंट के पास दूसरी पट्टी पर स्थित सीएनजी स्टेशन जाने के लिए कट पर कार मोड़ दी।

उल्टी दिशा में कार को तेज रफ्तार से दौड़ाया

सड़क पार करने के दौरान कार बगल में चल रही बाइक से टकरा गई। पनकी के-ब्लॉक निवासी बाइक सवार परिषदीय स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार पांडेय घायल हो गए। लोगों के आवाज देने और हादसे से घबराए विशाल ने हाईवे पर उल्टी दिशा में कार को तेज रफ्तार से जैसे ही दौड़ाया, वह बिल्हौर से कल्याणपुर की ओर जा रही निजी बस से भिड़ गई।

साबड़ के जरिये कार का दरवाजा व शीशा तोड़ा

कार से टकराने के बाद बस का दाहिना पहिया निकल गया। वहीं, कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से साबड़ के जरिये कार का दरवाजा व शीशा तोड़ा और कार में फंसी शिक्षिकाओं और चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से मंधना स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया।

पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजनों में मचा कोहराम

वहां डॉक्टरों ने आकांक्षा मिश्रा, अंजुला मिश्रा और कार चालक विशाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ऋचा अग्निहोत्री व अशोक कुमार पांडेय की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। हादसे की सूचना पर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने गमगीन परिजनों को सांत्वना दी।

दस दिन पहले ही शहर लौटी थीं आकांक्षा

शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा उन्नाव के सफीपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नियामतपुर में तैनात थीं। उनके पति गौरव तिवारी एयरफोर्स में हैं और वर्तमान में दिल्ली में तैनात हैं। इससे पहले उनकी पोस्टिंग चकेरी और उससे पहले तमिलनाडु में रही है। दोनों से एक ढाई वर्ष का बेटा गौरांक है। हादसे में बहन की मौत की सूचना पर छोटी बहन प्रेरणा और भाई तुषार बदहवास हो गए। दस दिन पहले ही पति के पास रहकर दिल्ली से वह शहर लौटी थीं।

अंजुला के भाई को पड़ोसी ने दी सूचना

शिक्षिका अंजुला मिश्रा भी उन्नाव के सफीपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जमालनगर कंपोजिट में तैनात थीं। उनके पति आनंद मिश्रा एक फाइनेंस कंपनी में लोन डिपार्टमेंट में कार्यरत है। अंजुला की दो बेटी सोनिका और पर्णिका हैं। भाई आशीष के अनुसार मंगलवार सुबह वह सो रहे थे। इस दौरान फोन न उठने पर पड़ोसी को सूचना मिली तब उन्हें जानकारी हो सकी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies