दुकान बंद कर बाइक से शनिवार की रात करीब 10 बजे घर जा रहे सराफा कारोबारी पिता-पुत्र पर चार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा तान दिया। 16 लाख के सोने-चांदी के जेवर और सात हजार रुपयों से भरा बैग छीन लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने बेटे को गोली मार दी और मौके से भाग निकले। घायल को स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने दर्ज बदमाशों की धरपकड़ शुरू की है। गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड चौकी अंतर्गत ग्राम तेंदुही निवासी सराफा कारोबारी मिथलेश सोनी (54) अपने पुत्र पंकज (26) के साथ बहेरी गांव में स्थित दुकान बंद कर शनिवार की रात बाइक से घर लौट रहे थे। बछेही मोड़ के पास पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने अपनी बाइक आगे लगाकर उन्हें रोक लिया। दो बदमाशों ने तीन किलो चांदी, 150 ग्राम सोना और सात हजार रुपयों से भरा बैग छीन लिया। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया। गोली पंकज की बाईं जांघ में लगी। पिता ने शोर मचाया तो खेतों में मौजूद किसान व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए
उसने गांव के प्रधान अशोक सिंह को फोन पर सूचना दी। प्रधान ने चौकी खुरहंड, थाना गिरवां व पुलिस अधीक्षक को सूचित किया। 20 मिनट में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। खबर पाकर डीआईजी राजेश एस. और एसपी अंकुर अग्रवाल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
एसपी ने बताया कि लूट के खुलासे के लिए एसओजी और एक अन्य पुलिस टीम का गठन किया गया है। इधर, गिरवां थाना प्रभारी राधाकृष्ण तिवारी ने बताया कि तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लूट की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि सात हजार रुपये लूट की जानकारी है। जेवर आदि के बारे में पता किया जा रहा है।