प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर के शिखर पर रविवार रात एक सिरफिरा युवक चढ़ गया। उसने 40 मिनट का ड्रामा किया। बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे किसी तरह सुरक्षित नीचे उतारा। नीचे उतरने के बाद भी उसने काफी हंगामा किया। फिलहाल उसको बारादरी थाने की हवालात में रखा गया है। प्रथम दृष्टया वह मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है। रविवार रात कालीबाड़ी मंदिर में आरती के बाद कपाट बंद हो गए। कुछ देर बाद 10 बजे लोगों की नजर मंदिर की तीन चोटियों (शिखर) में एक एक पर गई तो देखा की गहरे आसमानी रंग की शर्ट पहने हुए युवक शिखर के ऊपर खड़ा है। इसके बाद देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग उसे नीचे उतारने को कहते तो वह शिखर से कूदने की धमकी दे रहा था। इसके साथ-साथ जय माता दी और जय श्री राम के नारे भी लगा लगा था। रात 10:30 बजे बारादरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंदिर की छत से शिखर तक गई सीढि़यों के सहारे दो सिपाही और स्थानीय लोग किसी तरह से शिखर पर पहुंचे और उसको रात 11 बजे सुरक्षित नीचे उतारा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कालाबाड़ी का ही निवासी है। वह मेहनत मजदूरी करता है। कभी हलवाई का काम तो कभी मजदूरी करने के साथ ई-रिक्शा भी चलाता है। पिछले कुछ दिनों से यह अजीब हरकतें कर रहा था। उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ की रही है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है।