प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) थाना हनुमानगन अंतर्गत ग्राम धरहरा में बद्री चौधरी,हरि प्रसाद चौधरी के साथ ही सुरी ट्रेडर्स के सौजन्य से उत्तर प्रदेश (बलिया) के गवनई गायक-स्वामीनाथ साहनी एवं बिहार छपरा के गायक-हेमंत गिरी के बीच जोरदार मुकाबला होने जा रहा है।उक्त आशय की जानकारी पत्रकार-अनुज यादव (सुरेंद्र) ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को देते हुए बताया कि थाना हनुमानगंज अंतर्गत ग्राम धरहरा निवासिनी स्व० रामरती देवी (95) की तेरहवीं के मौके पर परिजनों में बद्री चौधरी,हरि प्रसाद चौधरी व सुरी ट्रेडर्स के सौजन्य से गवनई का दुगोला मुकाबला उत्तर प्रदेश (बलिया) के लोकप्रिय गायक स्वामीनाथ साहनी एवं बिहार (छपरा) के गायक-हेमंत गिरी के बीच किया जाएगा।मुकाबले का आयोजन दिनांक 28 अप्रैल को स्वर्गीय रामरती देवी के गृह भूमि ग्राम-धरहरा में आयोजित किया गया है।
जिसमे सगे संबंधियों व दोस्त मित्रों के साथ ही क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रह कर, दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करेंगे।इस मौके पर ब्रह्मभोज की भी व्यवस्था की गई है।