प्रदीप बच्चन( ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) थाना नगरा अंतर्गत नगरा/बेल्थरा रोड मार्ग के पडरी मोड़ पर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार में सवार दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। आस पास की सूचना पा पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि दोनों वाहनों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। नगरा थाना पत्रकार खुर्शीद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि कार में सवार लोगों का ताल्लुक बिहार के गोपालगंज के उचका थाना क्षेत्र से है। जो कैथी के मिथलेश राय के परिवार के सदस्यों के साथ मिर्जापुर के विंध्याचल देवी का दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया जबकि उसमें सवार मिथलेश राय, रिंकी देवी, दिनेश सिंह,13 वर्षीय युवराज,17 वर्षीय राजनंदिनी तथा 50 वर्षीय सुगंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।