समाजसेवी बिनोद को देख नगर पंचायत के लोगों ने भी कही अपनी बात
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी)बैरिया नगर पंचायत स्थित बुढ़वा शिव मंदिर पहुंचे समाजसेवी विनोद सिंह,जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर के विकास कार्यों को लेकर विशेष रुचि दिखाई और मंदिर के निर्माण में सहयोग देने की बात कही।बैरिया नगर पंचायत में घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और विकास के अपने विजन को साझा किया। किसी गरीबों को रंग गुलाल तो किसी जरूरतमंद को कपड़े तो किसी को मिष्ठान। इसी कड़ी में बिनोद सिंह ने बैरिया नगर पंचायत में सेवा कार्य किया।जिनकी क्षेत्र मे सर्वत्र चर्चा है।बताया जाता है कि
समाजसेवी बिनोद सिंह उन लोगों के साथ होली मनाई जो झुग्गी झोपड़ी मे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। और जिन लोगों को सरकार के तरफ से सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है। उनको अपने पैसा से आवास छत, दिव्यांग को सइकिल एवं हैंड पंप की उपलब्ध करने की घोषणा की एव यह भी घोषणा की कि अप्रैल 2025 तक उसका गृह प्रवेश भी हो जाएगा।निर्धन,गरीब,पिछड़े तथा अनूसूचित परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल स्मार्ट क्लास नगर पंचायत बैरिया में बनाए जाने की बात कहीं।
चिड़िया मोड़,जगदेवा,बैरिया दक्षिण टोला और बैरिया के विभिन्न स्थानों पर जाकर श्री सिंह ने सभी बैरिया वासियों को रंगों के इस महापर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।